Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़खुशियां मनाने निकले पर बीच में मौत ने 14 को आगोश में...

खुशियां मनाने निकले पर बीच में मौत ने 14 को आगोश में लिया

अजय श्रीवास्तव/रायपुर| नये वर्ष आगमन पर कई परिवार सहित पिकनिक मनाने जा थे ,लेकिन यह यात्रा कुछ लोगों के लिए बड़ी दुखद रही , आज तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। असम में बुधवार की सुबह । मौके पर 12 बस यात्रियों ने दम तोड़ दिया था वही दो की अस्पताल में मौत की जानकारी मिली है। मिली जानकारी अनुसार डेरागांव में 45 लोगों को लेकर जा रही एक प्रायवेट बस की ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में बस के परखच्चे उड़ गये, वहीं बस में सवार 14 लोगों के मारे गये है। वहीं 27 लोग के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी हैं। जिन्हे इलाज के लिए नज़दीकी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

असम में हुए इस भीषण सड़क हादसे के संबंध में पुलिस का कहना है कि बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह प्रायवेट बस सुबह सुबह ही यात्रियों को लेकर पिकनिक स्पाॅट के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान रास्ते में कोयले से लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई थी जिसके कारण 14 लोगों की असमय मौत हो गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?