धमतरी। धमतरी जिले के कुरूद थाना पुलिस पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मारपीट करने से उसकी मौत होने का आरोप मृतक व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर लगाया है । साथ ही मृतक के परिजन सहित कुरूद नगर पंचायत के कई संगठनों ने इस पूरे मामले में पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग में प्रदर्शन किया है। वही पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग भी की है।
परिजनों का कहना है कि कुरूद नगर पंचायत के भरदा चौक निवासि शिवचरण चक्रधारी 50वर्ष को अवैध शराब के साथ पुलिस ने बुधवार की रात 8:00 बजे हिरासत में लिया था। रात्रि तकरीबन 10:00 बजे परिजनों को पुलिस ने शिवचरण की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल भर्ती करने की सूचना दी। जिस पर परिजन 11:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचे जहां शिवचरण की लाश पोस्टमार्टम कच्छ में रखी होने की
जानकारी मिली और उसकी मौत होने की सूचना परिजनों का आरोप है शिवचरण पूर्ण रूप से स्वस्थ था। पुलिस द्वारा बर्बरता दिखाते हुए शिवचरण के साथ थाने के अंदर हिरासत में मारपीट की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पूरे मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की है ।
वही मामले में एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह का कहना है कि शराब बेचने की शिकायत पर पूछताछ के लिए शिवचरण को कुरूद थाना में लाया गया था ।
पुछताछ के दौरान शिवचरण बेहोश हो गया। जिसे उपचार हेतु कुरूद अस्पताल भर्ती किया गया। जहां से उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शिवचरण के सही का पंचनामा कार्यवाही करवाई जा रही है।