रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव का नतीजा सामने आया। जिसमें वर्तमान कांग्रेस सरकार इस चुनाव में हार गई और कल देर रात ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद उनके सचिवालय में अफसरों को मूल विभाग में लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दो निज सचिव और चार ओएसडी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर मूल विभाग वापस भेज दिया है। इनमें एक बघेल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं।
वही छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में पदस्थ छह अधिकारियों – कर्मचारीयों को उनको उनके मूल विभाग – कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इस स्थानांतरण लिस्ट में दो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों को मुख्यमंत्री सचिवालय एक अतिरिक्त मुख्य ग्रंथपाल को राज्य ग्रंथालय प्रकोष्ठ शिक्षण संचालनालय, एक कनिष्ठ लिपिक, एवं निजी सचिव सहायक ग्रेड 3 को कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड रायपुर एवं एक अन्य निज सचिव को जिला कलेक्टर कार्यालय में भेजा गया है।