रायपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी के निर्देशन में, नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण में समुदाय की भूमिका के ऊपर एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन , सर्किट हाउस सिविल लाइंस के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में समुदाय के धार्मिक संगठन के सहयोग से नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए सभी धार्मिक गुरुओ के विचार और सुझाव से नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए प्रयाश संभव हो सके l
डॉक्टर अंजन चटोराज (एस पी एम) जे एस आई, एम राइट प्रोजेक्ट यू एस एड के द्वारा नियमित टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी दिया गया जिसमे वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया l जिला कार्यालय से टीकाकरण अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम, टीकाकरण की बारे में जानकारी और समुदाय की सहभागिता एवं उनके सहयोग के बारे में जानकारी दिया गया l
डॉ कमलेश जैन ( नोडल आफिसर NGO Engagment) के द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरन को बेहतर बनाने में समुदाय के धार्मिक गुरु किस तरह से इसको बेहतर बना सकते है । डॉ निर्मल वर्मा (Community Medicine,Pt.JNMC) के द्वारा समुदाय की भूमिका और इसके क्रियान्वन को कैसे पूरा किया जा सकता है उसके ऊपर प्रकाश डाला गया । शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग गुप्ता के द्वारा बताया गया की सभी स्तर के धार्मिक गुरु कार्यक्रम से पहले समुदाय को जानकरी पहुचना सुनिचित करे ।
यह भी पढ़ें :- ED और IT के रडार में कई राजनेता
सभी धर्म समुदाय के प्रतिनिधियों सहमती जतायी की निश्चित रूप से यह कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सराहनीय है एवं टीकाकरण के महत्व को समझते हुए हम अपने समुदाय में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे को चिन्हांकित कर टीकाकरण सुनिश्चित कराएँगे । इस कार्यशाला में रायपुर, बीजापुर, गरियाबंद, बलोदाबाज़ार, जांजगीर-चाम्पा एवं गोरेला-पेंड्रा-मरवाही के विभिन्न सामुदायिक मुखिया ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन समर्थन -सेण्टर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट के द्वारा जे एस आई, एम राइट प्रोजेक्ट यू एस एड के माध्यम से संपन्न कराया गया समर्थन संस्था के देविदास निमजे एवं मनीष कुमार झा के द्वारा सभी अधिकारी एवं सामाजिक मुखिया का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और आगे इस तरह के कार्यक्रम जिले स्तर पर आयोजन करने के लिए योजना बनाने की बात की गई ।