अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब पीने के शौकीनों को देशी और विदेशी शराब की दुकानों में ग्राहकों को आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है। वहीं प्रदेश में अन्य राज्यों से शराब की अवैध तरीके से लाकर यहां बेचा जाता है , जिन पर छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग एवं पुलिस लगातार कार्यवाही कर शराब जप्ती के साथ तस्करों पर कार्यवाही कर रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से पहली बार नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। देश के बिहार ,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों से नकली शराब बनाने और उसे पीकर मरने वालों की खबरें अनेकों बार सुनने और देखने को मिलती हैं।
प्रदेश के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र मे एक बड़ा मामला सामने आया है जहां नकली शराब बनाने वाली अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है । लंबे समय से बंद पड़े साहिल बिरयानी सेंटर नाम के ढाबे के अंदर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी । शराब बनाने वाले फैक्ट्री के संचालक ने बिहार से इस काम के जानकार लोगों को बुलाकर नकली शराब बनाने वालों लाकर अवैध शराब बनायी जाती थी।
यह भी पढ़ें :- सियासी भाषण सुनाने बस्तर आए थे प्रधानमंत्री : रेखचंद
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र में नकली शराब की सप्लाई की जा रही है और आज फिर एक बार नक़ली शराब बेचने के लिए एक तस्कर फिर आ रहा है। जिसके पास बड़ी मात्रा में अवैध नकली शराब है पुलिस ने एक्टिवा सवार एक आरोपी को 11 हजार रुपए मूल्य की 100 पौव्वा देशी शराब को जप्त किया। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी सप्लायर ने बताया कि गुलाब अंसारी, विकास महत्तो एवं शंकर धीवर के साथ मिलकर नकली शराब का निर्माण कर प्ले बाजार में बेचा जाता था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री के संचालक गुलाब अंसारी एवं शराब बनाने वाला कर्मचारी जो इस मामले में शराब तस्करी के आरोपी के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने केवल 2 आरोपी ही गिरफ्तार कर पाई। पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से 400 पौव्वा बनी हुई शराब( 8 पेटी) नकली शराब जप्त कर ली है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में खाली बॉटल और ढक्कन समेत होलोग्राम जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2 ),36 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही के दौरान दो आरोपी गुलाब अंसारी ,शंकर धीवर मौके से फरार हो गये हैं। जिनकी पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है।