गरियाबंद । प्रदेश में लगातार जानलेवा जैसे गंभीर अपराधिक लगातार सामने आ रहे हैं। अपराधी लूट , चोरी , हत्या का प्रयास एवं हत्याकांड जैसे गंभीर मामले प्रदेश के सभी जिलों में सामने आते हैं । अपराधिक मामले के विशेषज्ञों की बात मानी जाये तो अधिकांश मामलों में नशे का कारण सामने आता है ।
ऐसा ही एक गंभीर मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में सामने आया है जहां अचानक हुए हमले से युवक की गर्दन लगभग आधी काटकर अलग हो गई उसे लेकर मौके पर उपस्थित लोगों ने अस्पताल भेजा
यह भी पढ़ें :- भरोसे का सम्मेलन का आयोजन ग्राम ठेकवा में
गरियाबंद जिले से सामने आया है, यहाँ राजिम में एक युवक पर चाकू ताबड़तोड़ हमला किया गया है। हमला इतना घातक है कि युवक की गर्दन आधी कट गई है। वहीँ युवक गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहा है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जमाही का है।