Wednesday, March 26, 2025
Homeअपराधनवा रायपुर में मोटरसाइकिल स्टंटबाजी वाले कुल 04 बाईक राईडरों के खिलाफ...

नवा रायपुर में मोटरसाइकिल स्टंटबाजी वाले कुल 04 बाईक राईडरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल स्टंट करके अपनी हरकतों से खुद एवं दूसरों की जान खतरें में डालने वाले युवकों ने आये दिन ही नवा रायपुर में बनी चौड़ी सड़कों पर बेलगाम रफ्तार से मोटरसाइकिल चलातें हुए युवकों की ढोली दिख जाती हैं।

कल देर शाम स्टंटबाज़ी कर रहे चार युवकों को देखा गया था। इन युवकों ने पुलिस थाना मंदिर हसौद क्षेत्र सत्य सांई अस्पताल के सामने ,सेंध तालाब के पास, परसदा क्रिकेट स्टेडियम के सामने, ग्राम छतौना स्थित शमशान घाट के सामने के साथ सी.बी.डी. बिल्डिंग के सामने 04 व्यक्तियों द्वारा आम रोड में दोपहिया वाहनों में स्टंट कर रहे थे।

घटना के बाद मंदिर चौक थाना एवं नया रायपुर राखी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे सभी युवकों को देर रात पुलिस ने स्टंट करने वालों को गिरफ्तार कर उनकी स्टंट करने वाले 04 नग दोपहिया वाहनों को जप्त कर लिया गया साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में चारों मोटरसाइकिल चालक युवकों के विरुद्ध अलग अलग अपराध दर्ज किया गया साथ ही सभी पर धारा 279 भादवि. 184 एम.व्ही.एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :- विजयादशमी पर होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की घोषणा

गिरफ्तार आरोपी

01. मधु बघेल निवासी पीयूष कॉलोनी म.नं 04 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
जप्त मोटरसाइकिल नंबर — CG22-T-1341 एक्सट्रीम
02. बीरा रेड्डी परशुराम नवा रायपुर थाना राखी।
जप्त मोटरसाइकिल नंबर — CG05-JR-1786 जी.टी.आर.
03. सुधीर धृतलहरे ग्राम छतौना थाना मंदिर हसौद रायपुर ।
जप्त मोटरसाइकिल नंबर — CG04 – NE-9673
के.टी.एम.
04. मुकेश चन्द्राकर रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
जप्त मोटरसाइकिल नंबर — CG07-CC-7461 यामहा एम.टी.15

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?