बलरामपुर/रायपुर। समाज में अब किसी की भी हत्या करना एक सामान्य बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दो लोगों ने मिलकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला की लाश को उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। पुलिस में पंचनामा के बाद शव की स्थिति देखते हुए इसे आत्महत्या नहीं मानते हुए विवेचना शुरू कर दी।
शॉर्ट पीएम के अनुसार डॉक्टर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इसे फांसी के फंदे पर लटकाने से पहले कोई हत्या से जोड़कर देखा और आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की जिसमें सच्चाई सामने आ गई खास बात या रही कि पुलिस की तेज जांच से आरोपियों तक पुलिस 12 घंटे से पहले ही पहुंच गई ।
यह भी पढ़ें :- जन अदालत लगा के नक्सलियों ने युवक को दी मौत की सजा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपियों का महिला के ऊपर धोनी होने का शक था। इन अपराधियों ने पहले पहले महिला को जी भरकर शराब पिलाई और नशे की हालत में महिला की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए आरोपियों ने मृतका के शव फांसी के फंदे पर लटका दिया था।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियो को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया है।