Saturday, June 14, 2025
HomeअपराधIED की चपेट में आने से ग्रामीण का पैर उड़ा

IED की चपेट में आने से ग्रामीण का पैर उड़ा

अजय श्रीवास्तव/बीजापुर/रायपुर। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से बीजापुर जिले की उसूर तहसील के थाना पामेड़ के ग्राम धर्मावरम निवासी सपका चंदैया का दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर CRPF की 151 वीं एवं कोबरा बटालियन 204 के जवानों द्वारा एम्बुलेंस से से घायल को प्राथमिक उपचार केंद्र पामेड़ लाया गया।

जहां से उसे भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भद्राचलम भेजा गया। जहां आपरेशन के बाद उसके पैर को घुटने से नीचे काटकर अलग कर दिया है। खास बात यह रही, कि कोबरा बटालियन 204 के जवान ने घायल व्यक्ति के परिजनों को स्वयं ने 5 हजार रुपए की सहायता राशि भी दी। साथ ही आगे भी सहायता राशि देने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें :- पहले पिलाई शराब, फिर हत्या कर महिला को लटकाया फांसी पर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments