Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़टूल किट मामले से मुक्ति, वर्तमान सरकार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन...

टूल किट मामले से मुक्ति, वर्तमान सरकार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोपों की बौछार…

(अजय श्रीवास्तव) रायपुर। टूल किट मामले में बड़ी राहत पाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकार वार्ता कर भूपेश सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार FIR करने एवं लूटखसोटों की सरकार है। जनता ने अब मन बना लिया है कि इन्हें अब सत्ता से दूर कर दिया जाए हमारी परिवर्तन यात्रा इसका जीता जागता उदाहरण है । हमारी विकास यात्रा जब भी गांव,गली,मोहल्ले,कस्बों,विकासखंड और जिलों में जब भी पहुंच रही है, वहां लोगों की उपस्थिति इस बात को दर्शा रही है, कि अब भूपेश सरकार चला-चली की बेला है। वहीं टूल किट मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह व भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को बिलासपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। चीफ़ जस्टिस व जस्टिस एन.के. चन्द्रवंशी की डिवीजन बेंच ने माना, कि ट्वीट से कोई सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ता है । इसके साथ ही दोनों भाजपा नेताओं के विरुद्ध थाने में दर्ज एफआईआर को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। बता दें, कि बीते 12 सितम्बर को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा गया था।

यह भी पढ़े :- आग का कहर…

बता दें, कि दो साल पहले का यह मामला है. वर्ष 2021 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 18 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का कथित लेटर पोस्ट करते हुए दावा किया था , कि इसमें देश का माहौल खराब करने की तैयारी की प्लानिंग लिखी है। इसके साथ ही लिखा गया, कि विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का कांग्रेस षड्यंत्र कर रही है। ऐसी ही पोस्ट संबित पात्रा ने भी की थी, इसके बाद युवा कांग्रेस के नेताओं ने रमन सिंह व संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी । एफआईआर के विरोध में भाजपा नेताओं ने बाकायदा हैशटैग ” भूपेश- मुझे भी गिरफ्तार करो” के जरिए अभियान चलाते हुए प्रदेशभर में अपने निवास के सामने बैठकर धरना दिया था। सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?