(अजय श्रीवास्तव) रायपुर। आज तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने श्रीनगर क्षेत्र में एक जूते चप्पल की दुकान में आग की लपटे उठतीं हुई देखी। पास जाकर देखा तो दुकान के अंदर भीषण आग लगी हुई थी । दुकान में लगी आग की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस थाना गुढ़ियारी को दी गई ,साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना देकर आज पर काबू पाने की स्थाई लोगों ने कोशिश शुरू कर दी ।
फायर ब्रिगेड की टीम में पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश शुरू कर दी दुकान में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होने का लग रहा है, आग बुझाने के बाद पुलिस विवेचना में पूरी घटना की जानकारी सामने आने की उम्मीद है।