(अजय श्रीवास्तव)बिलासपुर/रायपुर। तेज रफ्तार वाहन चलाना और लापरवाही पूर्ण वाहन चलाना इन दोनों आम हो गया है लेकिन इन वाहन चालकों को यह नहीं मालूम होता है कि उनकी यह लापरवाही किसी के लिए जानलेवा और जीवन भर के लिए शारीरिक तकलीफ देने वाली होती है।
ऐसा ही एक मामला न्यायधानी बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में कल देर रात बिलासा-ताल के सामने तेज रफ़्तार से कार चलाते हुए कार चालक ने सड़क के किनारे खड़े 4 युवकों को जोरदार ठोकर मारी इस ठोकर से एक युवक कार के पहियों से कुचला गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी साथ ही तीन युवकों को ठोकर लगने से वे दूर जा गिरे जिसमें तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और नागरिकों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, साथ ही आरोपी ड्राइवर के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध भी पंजीकृत कर लिया है।