Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ प्रदेश में पड़ सकती है और कड़ाके की ठण्ड

छत्तीसगढ़ प्रदेश में पड़ सकती है और कड़ाके की ठण्ड

अभी भी प्रदेश के अनेक जिलों में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी

अजय श्रीवास्तव रायपुर। इस वर्ष पिछले दो तीन साल बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में सर्दी ने अपना कहर बरसा रखा है।
इस समय पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस सर्दी से मनुष्य के साथ-साथ पालतू जानवरों के साथ पक्षियों के लिए भी परेशानी भरा गुजर रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तर और दक्षिण इलाकों का जनजीवन इस ठंड से प्रभावित हो रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए दो बार सोचना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड ओर सर्द भरी हवाओं के साथ ही घने कोहरे के का सामना नागरिकों को करना पड़ रहा है, प्रदेश में कहीं पारा लुढ़कने के कारण इस मौसम में गिरने वाली भी ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम जा रही हैं। इस सर्दीले मौसम के कारण हवा से लेकर समतल और पहाड़ी इलाकों तक चारों ओर नमी बनी हुई है। प्रदेश के मौसम विज्ञान शाला से जारी सूचना अनुसार प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में देखने को मिलेगा, जिससे प्रदेश वासियों को सर्दी से और सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अभी प्रदेश में बारिश तो नहीं होगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे जिसके कारण से ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। लेकिन बादलों के हटने से फिर आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड के बढ़ने का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में 21 दिसम्बर तक इसी तरह रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इस अवधि में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री के आसपास गिरावट हो सकती है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। लेकिन हल्की गिरावट संभावित है। प्रदेश के अंबिकापुर जिले में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रायपुर संभाग के अधिकतर जिलों में भी रात के तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे राजधानी में ठिठुरन बढ़ी हुई है। शहर के बाहरी इलाकों के साथ भीतरी भाग में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। कल की अपेक्षा आज रायपुर में 24 घंटे में रात का तापमान 13.6 तथा माना हवाईअड्डे में का 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?