Tuesday, March 18, 2025
Homeअपराधतीन किलो गांजे के साथ अंतर्राज्यीय महिला तस्कर चढ़ी पुलिस के हत्थे

तीन किलो गांजे के साथ अंतर्राज्यीय महिला तस्कर चढ़ी पुलिस के हत्थे

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन एवं पुलिस मुख्यालय की पहल पर पूरे प्रदेश भर में लगातार अवैध तरीके से तस्करी करने वाले आरोपियों के ऊपर लगाम कसकर कड़ी कार्यवाही कर रही है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी भेज रही है। उड़ीसा प्रदेश में सबसे बड़े पैमाने पर गांजे की पैदावार होती है, और छत्तीसगढ़ से होकर बड़े पैमाने में गांजे के तस्कर देश के अन्य प्रदेशों में गांजे की तस्करी करते हैं हालांकि पुलिस की तत्परता और मुखबिर की सूचना पर यह आरोपी एक आध दो बार तस्करी करने में ही सफल हो पाते हैं ।

पुलिस की कार्यवाही में लगातार उत्तरप्रदेश ,मध्य प्रदेश, हरियाणा ,राजस्थान पंजाब सहित देश के अन्य प्रांतों से आए हुए तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी करते हुए पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं ।आप इस अवैध तरीके से गांजा तस्करी में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हो चली है आज एक ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर के अंतर-राज्यीय बस अड्डे में सामने आया है जहां मध्यप्रदेश की निवासी महिला गांजे की तस्करी करते हुए पुलिस के शिकंजे में आ गई।

यह भी पढ़ें :- CGPSC घोटाले को लेकर सीएम हाउस घेराव करने निकले AAP प्रदर्शन को रायपुर पुलिस ने रोका

आज दोपहर टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर के अंतर-राज्यीय बस अड्डे भाठागांव में एक महिला अपने पास गांजा रखें हुए हैं। वह इस गांजे को जबलपुर लेकर जा रही है ,जिसपर पुलिस ने उसके सामान की जांच पड़ताल कर उसके पास रखें हुए 30 हजार रुपए मूल्य का 03 किलो 450 ग्राम गांजें को जप्त कर लिया है।आरोपी महिला के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस महिला से यह पूछताछ कर रही है ,कि या गांजा उसने कहां से खरीदा है । जिससे पुलिस विक्रय करने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंच सके ।

गिरफ्तार महिला आरोपी
हेमलता चक्रवर्ती निवासी बड़ी खेलमई थाना हनुमान जिला जबलपुर म.प्र.।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?