अजय श्रीवास्तव / कांकेर / रायपुर। इन दिनों देश एवं विदेश में रोजाना नये नये तरीके अपनाकर ठगी के कारनामे सामने आते रहते हैं। अनेकों बार आनलाइन ठगी। कभी व्यापार के विस्तार कभी किसी कम्पनी की डीलरशिप दिलानें के नाम पर ठगों द्वारा लाखों रुपए की ठगी करने की वारदात सामने आती रहती है।
माड्यूलर किचन की डीलरशिप का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है जहां माड्यूलर किचन की डीलरशिप का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने एक आरोपी को कांकेर जिले की पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय आरोपी को रायपुर से प्रार्थी की शिकायत और जांच के बाद की गई पुलिस FIR के बाद राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा एडवांस्ड इंटरनेशनल नामक कंपनी के नाम पर बस्तर संभाग के कई जिलों में ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले करने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार कांकेर निवासी अजय गांधी से आरोपी ने लगभग एक महापुर उस मॉड्यूलर किचन एजेंसी के आउटलेट खोल कर देने के नाम से उनसे 05 लाख रुपए ले लिए थे और लगातार कोई ना कोई बहाना कर उन्हें संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे रहा था जिसे लेकर प्रार्थी ने इसी वर्ष 5 जनवरी को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कांकेर पुलिस ने आज आरोपी यशवंत सिन्हा पिता आरके सिन्हा को गिरफतार कर लिया है और उसे न्यायलय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल रवाना कर दिया।