कोरबा। युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में अनूठा प्रदर्शन किया गया। अडानी के कोयला खदान हेतु हसदेव अरण्य क्षेत्र में हो रहे वृक्षों की के विरोध में कोरबा में आंदोलन करते हुए डब्बे में पेड़ को डालकर युकांईयों ने ऑक्सीजन मास्क लगाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टी.पी. नगर चौक में पुतला दहन करने की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दी। इस दौरान पुतला के लिए पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान युवा कांग्रेस ने अपने साथ लेकर आए तख्ती को जलाकर अपनी मंशा पुरी की।
मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश : युवा कांग्रेस
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि हमारे द्वारा देखा जा रहा है की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अपने अडानी को फायदा पहुचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के ऑक्सीजन क्षेत्र को खत्म करने की कोशिश हसदेव क्षेत्र के जंगलों को काटकर किया जा रहा है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा पेड़ कटाई पर रोक लगा दिया गया था परंतु जैसे ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आयी, लाखो की संख्या में पेड़ो की कटाई पुनः प्रारम्भ कर दिया गया।
दुर्भाग्य की बात है की पेड़ो की इस कटाई से एक बहुत बड़ा क्षेत्र खत्म हो जाएगा जिसका प्रभाव आसपास के जंगली जानवरों, आमजनो सभी को भोगना पड़ेगा। अनेको संगठनों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है परंतु केंद्र एव राज्य सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है।
यह भी पढ़ें :- शूटिंग के दौरान Nawazuddin Siddiqui की बाल-बाल बची जान, खुद बताया कैसे हुआ हादसा
इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, एनएसयूआई जिला महासचिव जुनैद मेमन, दिवाकर राजपूत, आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर चंद्रा, विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, बबलू मारवा, मुकेश सिंह ने भी हसदेव अरण्य क्षेत्र में कटाई का विरोध किया व मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।