Monday, April 21, 2025
Homeमनोरंजनशूटिंग के दौरान Nawazuddin Siddiqui की बाल-बाल बची जान, खुद बताया कैसे...

शूटिंग के दौरान Nawazuddin Siddiqui की बाल-बाल बची जान, खुद बताया कैसे हुआ हादसा

मुंबई । बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेताओं में एक नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का भी है और उनकी एक्टिंग लोगों को अपना कायल कर देती हैं। हिंदी फिल्मों में अपना खूब नाम कमाने के बाद एक्टर अब साउथ की राह पर चल पड़े हैं और वो जल्द ही तेगुगू फिल्म ‘सैंधव’ से अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। मगर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर एक बड़े हादसे के दौरान बाल-बाल बचें। इस एक्सीडेंट का खुलासा अब एक्टर ने खुद किया है।

तेगुगू फिल्म ‘सैंधव’ से अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे Nawazuddin Siddiqui

एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने फिल्म सैंधव की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बोट से गिरते-गिरते बचे थे। अभिनेता ने कहा- हम श्रीलंका में शूट कर रहे थे और मैं लगभग बोट से गिरने वाला था। हमारे रास्ते में एक बड़ी सी लहर आ गई और मैं गिरता-गिरता बचा। मैं नाव से उड़ गया था। शुक्र है कि मैं समंदर की बजाय बोट के अंदर गिरा।

खास बात यह है कि मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और उन्होंने (डायरेक्टर) ने इसे फिल्म में एक शॉट के रूप में रखा है। मैं शर्त लगाता हूं कि ऑडियंस को यह पसंद आएगा। गैंग्स ऑफ वासेपुर, बजरंगी भाईजान और किक जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अब तेलुगु सिनेमा में धूम मचाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- लव में बॉयफ्रेंड से धोखा खाने के बाद शराब के नशे में चूर रहती थी : Shruti Haasan

नवाजुद्दीन आगामी फिल्म सैंधव से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर सैंधव में एक्टर वैंकटेश, आर्य, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा और जीशू सेनगुप्ता लीड रोल में हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक विलेन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन ने तेलुगु सीखी और खुद ही डबिंग की है। नवाजुद्दीन सिद्धीकी और वेकंटेश की आगामी फिल्म सैंधव का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है।

इसमें विलेन बने नवाज ने हमेशा की तरह अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। मात्र ट्रेलर ने नवाजुद्दीन और वेंकटेश की जोड़ी को इतना पसंद किया। ऐसे में लोगों के बीच फिल्म देखने का खूब क्रेज दिख रहा है। यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?