अजय श्रीवास्तव/ गरियाबंद| छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए मतदान किया गया| जिसके बाद गोबरा में लगे मतदान दल जब वापस लौट रही थी । तब मतदान टीम की सुरक्षा में तैनात ITBT के जवान पर नक्सलियों के द्वारा बिछाई गई IED ब्लास्ट की चपेट में दो जवान आ गये| जिसमे एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई| वहीं एक जवान घायल हो गए। CRPF की सपोर्ट पार्टी ने तत्काल मोर्चा संभाल कर मतदान दलों के एवं घायल अवस्था में जवान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
शुक्रवार को हुए नक्सली वारदात में शहीद हुए जवान को गरियाबंद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों कर्मचारीयों सहित ITBT के जवानों ने रिथ लेन्ग सेरेमनी देकर सलामी दी गई। शहीद जवान का नाम जोगिंदर सिंह है| जो जम्मू कश्मीर का रहने वाले है । उनके पार्थिक शरीर को रायपुर से हवाई जहाज के द्वारा जम्मू भेजा जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित काम्बले, आई.टी बी टी के कमांडेंट सत्येन्द्र पाल कलेक्टर आकाश छिकारे.तथा चुनाव प्रेक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.जस. पटेल अतिरिक्त जिलाधीश अश्विनी भ़ोई के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।