Saturday, August 30, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयश्री राम के नाम 1008 दीपो से होगी प्रभु की महाआरती

श्री राम के नाम 1008 दीपो से होगी प्रभु की महाआरती

भिलाई। आराध्य सेवा समिति स्मृति नगर भिलाई द्वारा “संपूर्ण जीवन श्री राम के नाम ” 23 जनवरी शाम 5:00 से संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । स्मृति नगर चौक के पास आयोजित इस भव्य धार्मिक आयोजन में संगीतमय सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम की 1008 दीपों से भव्य महाआरती की जाएगी। सिर्फ यही नहीं बल्कि भगवान श्री राम के भक्तों के लिए रामदरबार झांकी, भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इस भव्य भजन सन्धा में श्री राम भक्ति में झूमेंगे, पूरा स्मृति नगर श्री राम के जयकारों से गूंजेगा। चारो ओर भगवा ध्वज लहराएगा और आसमान भी आतिशबाजी के सतरंगी छटा से छा जाएगा। आसमान पर टिमटिमाते सितारों की तरह भव्य मनमोहक आतिशबाजी भी लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इसके बाद अंत में भक्तों को महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। आराध्य सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक भक्तों के आने की सम्भावना है। सभी भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में आचार्य श्री कान्हा जी महाराज और आचार्य श्री देवा जी महाराज भी प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

कैबिनेटमंत्री और विधायक होंगे शामिल

आराध्य सेवा समिति द्वारा आयोजित “संपूर्ण जीवन श्री राम के नाम ” कार्यक्रम में प्रदेश के कई विधायक और मंत्री, सांसद भी शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडे, कैबिनेटमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, विधायक विक्रम उसेंडी, विधायक भावना बोहरा, विधायक ईश्वर साहू सहित कई हस्तियां प्रभु राम के सेवा में शामिल होंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments