रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते डेंगू को लेकर आज महात्मा गांधी सदन में महापौर की अध्यक्षता में बैठक हुई। महापौर ऐजाज ढेबर ने निगम के अधिकारियों को डेंगू से बचाव के लिए साफ सफाई के साथ दावा के छिड़काव के निर्देश दिए।
महापौर ऐजाज ढेबर ने अधिकारियों को आदेशित किया । इसके साथ ही इस मीटिंग में “Prevention of hazardous cleaning of sewers and septic tanks” पर कार्यशाला भी आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें :- सावधान ! पैरी नदी पार करके दो दंतैल हाथी पहुँचे धमतरी
एसएसजी की महिलाएं घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और जहां भी गंदा पानी जमा हो, वहां सफाई करवाई जाएगी। युद्ध स्तर निगम डेंगू के बचाव के लिए प्रयासरत रहेगा। नगर निगम अब युद्ध स्तर पर डेंगू से बचाव हेतु दावा के छिड़काव करेगा। स्वस्थ विभाग के साथ मिलकर मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे।