Monday, April 21, 2025
Homeधर्ममेरे तीन दशक पुरानी प्रतिज्ञा 22 जनवरी को होगी पूरी : पीएम...

मेरे तीन दशक पुरानी प्रतिज्ञा 22 जनवरी को होगी पूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की तीन दशक पुरानी प्र‎तिज्ञा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। जब वह भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पहला दर्शन करेंगे। पीएम मोदी इस दिन नए मंदिर में मुख्य यजमान के रूप में रामलला की आंखों से पट्टी हटाएंगे। इसके साथ ही 14 जनवरी 1992 को जन्मभूमि में रामलला के सामने ली गई उनकी भावपूर्ण प्रतिज्ञा साकार हो जाएगी।

पीएम मोदी ने 14 जनवरी 1992 को जन्मभूमि में रामलला को देखकर ली थी भावपूर्ण प्रतिज्ञा

बता दें ‎कि 11 दिसंबर 1991 में कन्याकुमारी से शुरू हुई भाजपा की एकता यात्रा 14 जनवरी 92 को अयोध्या पहुंची थी। इस यात्रा में मुरली मनोहर जोशी के साथ आरएसएस के पूर्व प्रचारक व गुजरात भाजपा के महासचिव के रूप में नरेंद्र मोदी भी आए थे। तब वह जन्मभूमि में दर्शन करने गए थे।

इस दौरान प्रतिज्ञा ली कि अब मंदिर में विराजमान होने के बाद दर्शन करने आएंगे। 25 सितंबर 1990 में जब भाजपा अध्यक्ष के तौर पर लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथयात्रा शुरू की तो इसके मुख्य सूत्रधार मोदी ही रहे। तब वह संघ के पूर्व प्रचारक और गुजरात भाजपा के संगठन महासचिव के रूप में काम कर रहे थे।

बता दें ‎कि वर्ष 1998 में मोदी मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय रामायण कांफ्रेंस में गए थे। वहां उन्होंने रामलला और उनकी जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर अपने मन की बात की थी। इधर अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि अयोध्या की सुरक्षा और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाना है। आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। यह यूपी की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर भी है। लिहाजा समारोह में आने वाले अतिथियों तथा उसके बाद पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद अनुभव बनाने के लिए राज्य सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।

यह भी पढ़ें :- सीएम विष्णुदेव साय ने बैंककर्मियों को दी हितायत, बोले – बोनस की रकम निकालने वाले किसानो को परेशान न करें बैंक वाले

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या आगमन के लिए प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ से वॉल्वो बसों और हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ने के लिए तैयारी करें। अयोध्या में तीन हेलीपैड तैयार हैं, इनका समुचित उपयोग होना चाहिए। समारोह तथा उसके बाद अयोध्या में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए। सेफ सिटी परियोजना तत्काल लागू करें। सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। अयोध्या के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को एक्टिव करें। डीएम नितीश कुमार ने जिले के सभी होटल संचालकों से कहा कि 22 जनवरी के लिए बुकिंग सिर्फ आमंत्रित अतिथियों व मीडिया समूहों की होगी। यहां आने वाले अतिथियों से अच्छा व्यवहार के साथ बेहतरीन सुविधा व व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जानी चा‎हिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?