Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम विष्णुदेव साय ने बैंककर्मियों को दी हितायत, बोले - बोनस की...

सीएम विष्णुदेव साय ने बैंककर्मियों को दी हितायत, बोले – बोनस की रकम निकालने वाले किसानो को परेशान न करें बैंक वाले

रायपुर । सीएम विष्णुदेव साय को रबी फसलों की बोनी और सिंचाई जैसे कार्यों के लिए बैंको में जमा बोनस राशि के आहरण में आ रही दिक्कतों के चलते किसानों ने प्रशासन से शिकायत की है। सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों की इन शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया है।

किसानो को परेशान कर रहे बैंककर्मियों पर सख्त प्रशासन : सीएम विष्णुदेव साय

उन्होंने बोनस का पैसा निकालने में सहकारी बैंकों के प्रबंधकों द्वारा टाल-मटोल किए जाने की शिकायतों पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधकों को किसानों की मांग के आधार पर उनके खाते से पैसा निकालने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों काे सरकार ने आदेश पारित कर दिया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि किसानों को बैंक खाते से पैसा निकाल कर देने में हीला-हवाली करने वाले बैंक कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस दिशा में कार्रवाई प्रारंभ भी कर दी गई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गत माह 25 दिसंबर को अटल जयंती के मौके पर लगभग 12 लाख किसानों को 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा बोनस की राशि डीबीटी के जरिये दी थी। रबी फसलों की बुआई और सिंचाई आदि के काम में किसानों को इस समय पैसे की सख्त जरूरत है। ऐसे में सरकार द्वारा दिया गया बोनस किसानों के लिए सौगात बन गया। मगर, बोनस पर बैंक वालों की बुरी नजर के कारण यह सौगात किसानों के लिए मुसीबत साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें :- बचपन में क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि लकड़ी से खुद बनाते थे बैट : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

सरकार की तरफ से किसानों को कोई सहूलियत मिलते ही सरकारी तंत्र का बंदर बांट शुरू हो जाता है। इसे रोकने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजने जैसे तमाम तकनीकी उपाय किए गए हैं। मगर, किसानों का हक मारने की विभागीय कर्मचारियों की लत अभी दूर नहीं हो रही है। किसानों ने शिकायत की है कि जब वे बोनस का पैसा अपने बैंक खाते से निकालने जा रहे हैं तो बैंककर्मी रिश्वत वसूलने के मकसद से उन्हें तरह तरह से परेशान कर रहे हैं। जिससे किसानों को अपने ही बैंक खाते से अपना पैसा निकालने में खासी परेशानी हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?