महासमुंद । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज वृद्धजनों को श्रीफल और गमछा भेट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतप्रतिशत मतदान के लिए 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी वृद्धजनों ने शपथ ली।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय के वनविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया और नगर व पंचायतों से आए वृद्धजनों को श्रीफल एवं गमछा से सम्मानित किया गया।
वृद्धजनों को रेखराज शर्मा द्वारा मतदान से संबंधित जानकारी दी गई और शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शपथ भी ली गयी। आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण के उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह एवं स्वीप मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी रेखराज शर्मा एवम विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर जिला महासमुंद के निर्देशानुसार खल्लारी विधान सभा के बागबाहरा के मतदान केंद्रों के वृद्ध जन मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर बागबाहरा के ह्रदय स्थल एवं मतदान केंद्र पर रखा गया। प्रमुख रूप से 100 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदान केंद्र 94 तेन्दुलोथा के मतदाता गंगाराम यादव को श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया साथ ही रघुवीर सिंह छाबड़ा, कुलदीप सिंह छाबड़ा, रुपेश तिवारी, मोहम्मद बशीर परमार, हबीब खान के साथ 41 मतदाताओं का सम्मान तिलक एवं श्रीफल के साथ तहसीलदार एवं अतिरिक्त तहसीलदार बागबाहरा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें :- गणेश विसर्जन झांकी पूरी, 52 अपराधी अपराध करने से पहले ही अंदर
कार्यक्रम में वृद्ध मतदाताओं द्वारा सम्मान की ख़ुशी जताई गयी एवं शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ ली गयी मतदाता रुपेश तिवारी द्वारा वृद्ध सम्मान दिवस पर प्रकाश डालते हुए राज्य एवं देश के विकास के लिए निष्पक्ष निर्वाचन की जिम्मेदारी मतदाताओं को बताया गया वही तहसीलदार बागबाहरा लीलाधर कँवर एवं अतिरिक्त तहसीलदार बी एस साव द्वारा वृद्ध मतदाताओं को बिना भय एवं लालच के मतदान की अपील किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बागबाहरा नगर पालिका परिषद् बी एल बरमन, स्वीप नोडल राजेश कौशिक, बद्रिका ध्रुव, शहर बागबाहरा के समस्त मतदान केंद्रों के बी एल ओ, अभिहित अधिकारी, कार्यालय तहसीलदार बागबाहरा के स्टाफ उमेश यादव, भुनेश्वर ध्रुव, शुभम साहू, विवेक कुमार, बसंत के साथ नगर के मतदाता शामिल रहे ।