नई दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में वायब्रेंट गुजरात समिट 2024 का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कई दिग्गज नेताओं का मंच पर स्वागत किया। सभी के साथ पीएम मोदी ने तस्वीरें भी ली। वाइब्रेंट गुजरात समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करना है। वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 के दौरान पीएम मोदी ने भारत के भविष्य की रूपरेखा सामने रखी और कहा कि हमारा मकसद साफ है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं और अगले 25 सालों में आजादी के 100 साल पूरे होंगे। इस सौ सालों में हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। पीएम ने कहा कि आज हमारे मित्र देश हम पर विश्वास करते हैं और यही विश्वास विकास का आधार बन रहा है।
यूएई के राष्ट्रपति ने किया संबोधन
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित किया। इसके अलावा भारत के उद्योगपित मुकेश अंबानी ने भी समिट को संबोधित किया है।
यह भी पढ़ें :- भूकंप के झटके से कांपा अंडमान, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान
वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल 34 देश
10 से 12 जनवरी तक गुजरात बाइब्रेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 34 देश हिस्सा ले रहे हैं। यह समिट का 10वां संस्करण है और इसकी थीम गेट वे टू द फ्यूचर रखा गया है। कुछ 34 देशों के साथ 16 संगठन भी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं। पीएम मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लिया। इस दौरान कई देशों के राजनेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में पीएम मोदी ने बारी-बारी से सभी नेताओं का स्वागत किया है।