रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अभियान में जुटी हुई है। प्रदेश में ‘आप’ पदाधिकारियों का दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अमन अरोड़ा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। कोरबा और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गारंटी सभा कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। इस दौरान स्थानीय लोगों को उन्होंने पार्टी के रीति-नीति से अवगत कराया।
गारंटी सभा में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए ‘आप‘ नेता अमन अरोड़ा ने प्रदेश की बदहाली के लिए बीजेपी-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों दलों की जमकर आलोचना की। साथ ही उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई गारंटी पर हुए कामों को बताते हुए कहा कि पार्टी पंजाब में अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर रही है। पहले जो किसान दस-दस घंटे जनरेटर चलाकर सिंचाई करते थे, अब उन्हीं किसानों को सिंचाई के लिए पार्टी अतिरिक्त बिजली दे रही है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के खस्ताहाल सरकारी अस्पतालों का आधुनिकीकरण कर ‘आप’ सरकार ने सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य में अप्रत्याशित सुधार कर उनका अपोलो और फोर्टिश मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल जैसा कायाकल्प कर दिया है। साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक खोलकर पंजाबवासियों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रही है।
यह भी पढ़ें :- भाजपा ने 15 साल पट्टा नहीं दिया, कांग्रेस ने लोगों को घर और छत दिया…
अमन अरोड़ा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज उनका कोरबा और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दौरा संपन्न हुआ। पार्टी की प्रादेशिक कार्यकारिणी गठन के बाद से ही ‘आप’ प्रभारी संजीव झा समेत पार्टी पदाधिकारियों का दौरा जारी है। गारंटी कार्ड निर्माण पदाधिकारी गठन, गारंटी कार्ड संप्रेषण, चुनाव प्रचार अभियान समिति गठन समेत पार्टी की समस्त चुनावी रणनीतियों को गति देने में ‘आप’ नेता लगे हुए हैं।