रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस एवं NSUI द्वारा चलाई जा रही रायपुर दक्षिण विधानसभा संकल्प यात्रा आज चौथे दिन डॉ खूबचंद बघेल वार्ड एवं भक्ति माता कर्मा अवार्ड पहुंची दोनों ही वार्डों में जनता का अपार समर्थन दिखा सैकड़ो के तादाद में वार्डों की जनता ने इस संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया साथ ही 35 साल से निष्क्रिय विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ इस बार परिवर्तन करने का संकल्प वार्ड के वासियों ने लिया।।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा रायपुर दक्षिण विधानसभा संकल्प यात्रा आज चौथे दिन डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड एवं भक्ति माता कर्मा वार्ड पाहुन की इसमें वार्ड के जनता का बहुत ज्यादा समर्थन हमें प्राप्त हुआ सैकड़ो के तादाद में वार्ड की जनता इस संकल्प यात्रा में शामिल हुई । और हमें वार्ड के लोगों से मिलने का मौका मिला और उनकी समस्याएं सुनी वार्ड के लोगों का भी कहना यह है कि विधायक बृजमोहन अग्रवाल बस चुनाव के समय में ही दिखते हैं उसके अलावा वार्ड में सालों साल हो जाते हैं वह कभी नहीं आते इसी को लेकर आज हमने वार्ड के सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि इस बार परिवर्तन कर कांग्रेस के विधायक को जिताना है और कांग्रेस सरकार की जनकल्याणी योजनाओं का जमीन जमीन तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस आने वाले समय में भी करती रहेगी।
यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ की जनता में ‘आप’ की गारंटी को लेकर उत्साह- अमन अरोड़ा