Wednesday, March 19, 2025
Homeअपराध10 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी पुलिस पकड़ में

10 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी पुलिस पकड़ में

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। शासन के निर्देश और प्रदेश पुलिस के द्वारा बनाई गई , नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट का गठन किया गया है। लगातार प्रदेश पुलिस नशीले पदार्थों को के तस्करों को मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। लेकिन जमानत पर बाहर आने वाले कुछ दिनों बाद फिर से इसी कारोबार में संलिप्त हो जाते है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के सीमा पर स्थित अभनपुर थाने ने फिर कार्यवाही कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

प्रदेश पुलिस एवं रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट द्वारा बनाई गई नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली , कि थाना अभनपुर थाने में अभनपुर राजिम मार्ग के कठिया गांव मोड़ के नायकबांधा में एक व्यक्ति अवैध गांजें को किसी स्थानीय गांजा बेचने वाले को को बेचने आया है।

मिली सूचना के बाद अभनपुर खाने की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापामार कार्यवाही कर आरोपी को बड़ी मात्रा में अपने पास छुपा कर रखे हुए गांजें का स्टाक पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को महासमुंद का होना बताया गया साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने यह गांजें को उडीसा से लाकर यहां थोक खरीदने वाले को सौंपने आया था। पुलिस उससे स्थानीय गांजें को बेचने वाले की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें :- एक लाख के अवैध गांजें सहित राजधानी में पकड़ा गया बिहार का तस्कर

जिस पर आरोपी कुंदन कुलदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 10 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख 5 हजार रूपये का 10 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी के खिलाफ अभनपुर थाने ममें अपराध क्रमांक 466/23 नारकोटिक एक्ट की धारा धारा 20बी का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी
कुंदन कुलदीप पिता सुदर्शन कुलदीप उम्र 24 साल निवासी पुटका थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?