Tuesday, March 18, 2025
Homeअपराधएक लाख के अवैध गांजें सहित राजधानी में पकड़ा गया बिहार का...

एक लाख के अवैध गांजें सहित राजधानी में पकड़ा गया बिहार का तस्कर

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। राज्य शासन के कड़े दिशा निर्देश और पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है, उड़ीसा के रास्ते छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर होते हुए पूरे देश भर के गांजा तस्कर यहां से अवैध तरीके से गांजे की तस्करी करते हैं लेकिन लेकिन पुलिस की कार्यवाही से आरोपी पुलिस की पकड़ में आकर जेल के सलाखों के पीछे भेजने जाते हैं ।

राजधानी रायपुर मे कल देर शाम राजधानी की कोतवाली पुलिस को मुखबिर से एक सूचना मिली कि कोई व्यक्ति अपने पास बड़ी मात्रा में गांजा रखे हुए हैं जिसे वह कहीं और ले जाने की तैयारी कर रहा है जिस पर कोतवाली थाना पुलिस एवं साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को संडे के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई तो उसे व्यक्ति ने अपने आप को बिहार प्रदेश का निवासी बताया।

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस केवल लूट की गारंटी दे सकती है : जे पी नड्डा

उसके पास रखे हुए बैग में सामान की जानकारी मांगने पर वह हड़बड़ा सा गया और पुलिस से भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने मौके पर से तुरंत पकड़ कर उसके बैग की तलाशी जिसमें बाग के अंदर अवैध नशीला पदार्थ गांजा बड़ी मात्रा में बरामद किया गया उसे व्यक्ति को मैं गांजे के साथ कोतवाली थाना लाकर उसे गांजे का वजन किया गया। जिस पर आरोपी से लगभग 1 लाख रुपए कीमत का  09 किलो 300 ग्राम गांजा  बरामद किया है। कर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में नारकोटिक एक्ट की धारा 20 बी का मामला दर्ज कर आरोपी को मय गांजें के गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी 
विश्राम कुमार यादव पिता सोहन यादव उम्र 19 साल निवासी गमहरिया थाना यादोपुर जिला गोपालगंज बिहार।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?