Tuesday, March 18, 2025
Homeअपराधतेंदुए की खाल बेचने जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचे, चार...

तेंदुए की खाल बेचने जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचे, चार लाख से ज्यादा की कीमत

अजय श्रीवास्तव गरियाबंद/ रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के घने जंगलों और देश कीमती लड़कियों के साथ विलुप्त प्रजाति के वन्य प्राणीयों की पहचान बना गरियाबंद जिला प्रसिद्ध है गरियाबंद जिले में बेस कीमती वन संपदा रिजर्व फॉरेस्ट के साथ ही विश्व में सबसे महंगे जावरा के रूप में पहचाने जाने वाला कोरंडम भी यहां प्राप्त होता है उड़ीसा से लगे होने के कारण यहां गांजा तस्करों की आवक जावक रोजाना ही देखी जाती है और जब भी पुलिस कार्यवाही में अवैध गांजा सप्लाई करते पकड़ा जाता है तो तस्करों का सबसे सुगम मार्ग गरियाबंद जिला ही होता है ।

जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद पुलिस का लगातार कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। जिसके कारण सभी तरीके के अवैध तस्करी में लगे आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके कारण अनेक आरोपी पुलिस की पकड़ के बाद सलाखों के पीछे हैं। लगातार हो रहे वन्य प्राणियों की हत्या पर जहां पुलिस अपराधियों तक पहुंच कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देती है वही गरियाबंद वन विभाग की उदासीनता देखने को रोजाना ही मिल जाती है वन विभाग में बैठे वाइल्ड लीइफ एक्सपर्ट सिर्फ अपने पद पर बैठकर इति श्री कर लेते हैं ।

आज फिर पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की जानकारी के बाद पुलिस ने फिर एक विलुप्त प्रजाति में शामिल हुए तेंदुए की खाल के साथ एक आरोपी को अपनी ग्राफ्ट में ले लिया । एक वन्य प्राणी की हत्या कर उसकी खाल बेचने आ रहे एक शिकारी को अपनी पकड़ में ले लिया । गरियाबंद से ग्राम चिंगरमाल जाने के मार्ग पर एक व्यक्ति से अपने पास रखें हुए जंगली वन प्राणी तेंदुए की खाल को जप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें :- 8 नग मोबाईल के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस वन्य प्राणी तेंदुए की खाल की कीमत 4 लाख आकीं गई है । अपराधी के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,29,39,51 के तहत आरोपी पर अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले को वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया है ।

आरोपी
नाम नंद कुमार ठाकुर साकिन स्कूल पारा ग्राम रसेला थाना छुरा जिला गरियाबंद।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?