नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कई मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की। इस दौरान राजनीति में वंशवाद को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल उठाए। दरअसल, राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि बीजेपी उन पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगा रही है। इसके जवाब में राहुल ने पूछा कि अमित शाह का बेटा क्या करता है? राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है?
सांसद राहुल गांधी ने कहा, मुझे जितना पता है अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को चलाता है। बीजेपी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या करते हैं। अनुराग ठाकुर के अलावा और भी लोग हैं, जो वंशवाद की राजानीति का उदाहरण हैं।
यह भी पढ़ें :- शाह के बाद मोदी भी आ सकते हैं डॉ. रमन के गांव
वहीं राहुल गांधी ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) हर तरह की हिंसा के खिलाफ है। हम निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा की सराहना नहीं करते हैं। एक दिन पहले ही राहुल गांधी चुनावी दौरे पर मिजोरम पहुंचे थे। मिजोरम कांग्रेस ने बताया था कि राहुल पार्टी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे हैं।