Tuesday, March 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़शपथ के बाद राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय...

शपथ के बाद राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय से की मुलाकात

रायपुर l दिल्ली में शपथ लेने के बाद राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह कल देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने पहुंचे। सीएम ने आत्मीय मुलाकात के दौरान उनसे छत्तीसगढ़ की भावनाओं को राज्यसभा में सतत रखने का आग्रह किया। गौरतलब है कि अभी कल ही देवेंद्र प्रताप सिंह को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सदस्य की शपथ दिलाई है।

राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आश्वस्त किया कि वे शिक्षा के आधुनिकीकरण पर पूरा फोकस करेंगे और जनता के मुद्दों को सदन में रखने का प्रयास करेंगे। आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों के लिए पढ़ाई के अनुरूप माहौल बनाने और उन्हें हर सुविधा देने को कोशिश रहेगी l उच्च शिक्षा के लिए और पीएससी-यूपीएससी के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। नवीन स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था करने के लिए वह प्रतिबद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें :- पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुमति देकर मोदी जी ने एक और गारंटी पूरी की : विष्णु देव साय

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?