अजय श्रीवास्तव /दंतेवाड़ा। — दंतेवाड़ा जिले में फिर एक बार फिर नक्सली क्षेत्र में एक जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। कल रात अज्ञात आरोपियों के द्वारा पूर्व जनपद सदस्य की उन्हीं के घर के पास धारदार हथियार से सर एवं शरीर के अन्य हिस्से में घातक प्रहार कर इनकी हत्या कर दी है।
जानकारी अनुसार 26 अप्रैल के रात् लगभग 11:00 बजे थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोटली के मिर्चीपारा में पूर्व जनपद पंचायत सदस्य जोगा पोड़ियाम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से सर सहित शरीर के अन्य स्थानों पर हमला कर दिया था l अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर जोगा पोड़ियाम की मृत्यु हो गयी।
कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों के द्वारा ही जोगा पोडियाम के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को भी नक्सलियों के द्वारा किया माना जा रहा है। घटना की सूचना के बाद तत्काल कैम्प पोटली का सुरक्षाबल घटनास्थल रवाना हो गया था। इस हत्या मामले में पुलिस थाना अरनपुर में जुर्म कायम कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है l पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल भेजा जा रहा है।