अजय श्रीवास्तव / रायपुर। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार नगर निगम रायपुर में महापौर ने अपनी सक्रियता दिखाई हैं। कुछ महीनों बाद आज महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिका निगम रायपुर के 70 वार्डो के 10 जोन कमिश्नरों की समीक्षा बैठक आज दोपहर बाद ली। इस बैठक में महापौर एजाज ढेबर अपने बदले रुप में दिखे, बैठक में नगरपालिका निगम के सभी 10 जोन कमिश्नरों को उनके कार्यों को लेकर फटकार भी लगाई।
महापौर एजाज ढेबर की नाराजगी कारण यह है, कि विधानसभा चुनाव नतीजों के ठीक बाद कांग्रेस सरकार के हटने के साथ ही नगर निगम रायपुर के सभी वार्डों में लगभग एक हफ्ते तक हुई तोड़फोड़ की कार्यवाही है नाराज । इस तरह निगम क्षेत्रों में हुई तोड़फोड़ का आदेश किस “अदृश्य शक्ति” के आदेश पर यह कार्यवाही की गई।
बुलडोजर की कार्रवाई, विस्थापन व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर भी महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों से की चर्चा
पत्रकारों से चर्चा में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोई मुझे भी बताए कि वह अदृश्य शक्ति है कौन जो अधिकारियों को निर्देशित कर रहा है। इस कार्यवाही पर महापौर एजाज ने कहा कि जिन्हें हटाया गया है वे छोटे व्यापार करने वाले लोग हैं जो दिन भर काम करने के बाद 2 जून की रोटी अपने परिवार और स्वयं के लिए कमा पाते हैं इसमें नुकसान किसी बड़े व्यक्ति या धनवान व्यापारी का नहीं हुआ मेरे लिए या दुख की बात है।
कल MIC की बैठक भी होने जा रही है, लगता है कल की बैठक बड़ी हंगामेदार रहने की उम्मीद है।