Saturday, August 30, 2025
Homeराष्ट्रीयडॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर...

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर…

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया गिरा है। डॉलर 0.08 पैसे बढ़त के साथ ही 102.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का दिन का उच्च स्तर 103.02 पर है जबकि निम्न स्तर 102.83 पर है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे कमजोर होकर 82.95 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं 14 अगस्त को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 महीने के निचले स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज अक्टूबर 2022 के निचले स्तर पर पहुंचा जबकि ये 82.85 के मुकाबले 83.01 पर खुला था। इस प्रकार डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर खुला।

यह भी पढ़ें :- एक साल में बने लाखपति, 12 रुपये का खरीदना होगा शेयर..

डॉलर लगातार 10वें दिन 102 के ऊपर तो बना ही हुआ है। कल डॉलर इंडेक्स 102.87 पर बंद हुआ था। कच्चे तेल में तेजी से भी इसपर प्रभाव पड़ा है। ब्रेंट के दाम भाव लगातार 7वें दिन 86 के ऊपर बने हुए हैं। वहीं डब्ल्यूटीआई का भाव भी 82 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments