Tuesday, March 18, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयSatta Book App: महादेव एप के मामले में बड़ा अपडेट

Satta Book App: महादेव एप के मामले में बड़ा अपडेट

अजय श्रीवास्तव/रायपुर| महादेव एप के मामले ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। डाबर ग्रुप के चेरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन पर FIR दर्ज कर ली गई है| आपको बता दें कि पिछले लंबे समय Mahadev Satta Book App प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में नाक में दम कर रखा है। महादेव बुक एप की जांच ED कर रही है। जिसकी जांच में एक से बढ़कर एक किस्से जुड़ते जा रहे हैं। कभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा का नाम भी जोड़ा जा रहा है। कभी राजधानी के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का नाम सामने आ रहा है,और अब इस मामले से डाबर गु्प के चेयरमेन और डायरेक्टर का नाम सामने आ रहा है। इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इतना ही नहीं लंबी गहमा-गहमी के बाद अब इस एप को केन्द्र सरकार ने बैन कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?