Tuesday, January 20, 2026
HomeअपराधSC व HC नियम उल्लंघन मामले 59 DJ, धुमाल संचालकों पर पुलिस...

SC व HC नियम उल्लंघन मामले 59 DJ, धुमाल संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। कुछ शर्तों के साथ सामाजिक और धार्मिक कामों में नियमानुसार अनुमति का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने अब कार्यवाही शुरू कर दी। गणेश पक्ष एवं अन्य शादी विवाह में तेज आवाज का उपयोग करने वाले धूमल और डीजे साउंड सिस्टम वालों के ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में ध्वनि मापदंड के उल्लंघन के आरोपियों पर कार्यवाही का आदेश जारी किया गया था ।

लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में राज्य शासन के द्वारा डीजे संचालकों को निर्धारित समय की अनुमति के बाद भी उनके उपयोग करने वालों पर पुलिस ने गणेश झांकियों विसर्जन के बाद भी डीजे का उपयोग कर रहे संचालकों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।

यह भी पढ़ें :- राजधानी पुलिस की लगातार नशे के अवैध कारोबारी पर चला रही हंटर, लाखों की हेरोइन जप्त दो आरोपी गिरफ्तार…

कल दोपहर बाद से लगातार नियमों के उल्लंघन करने वाले मामले थाना गुढ़ियारी, सरस्वती नगर, कोतवाली एवं टिकरापारा क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं। उल्लंघन करते पाये जाने पर डी.जे./धुमाल संचालकों से कुल 12 नग चारपहिया वाहन, 96 नग बॉक्स, 43 नग पोंगा, जनरेटर सेट सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरणों को जप्त किया गया है। विगत 06 दिवस में अब तक कुल 59 डी.जे./धुमाल संचालकों पर की जा चुकी है कार्यवाही।

राजधानी पुलिस ने कहा , कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी डी.जे. एवं धुमाल संचालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments