रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच सोशल मीडिया वॉर चल रही है, दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वे कैंडी क्रश (CANDY CRUSH) खेलते दिखाई दे रहे हैं, इसे लेकर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।
कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं CANDY CRUSH खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।
शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?
भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं।
कभी लैंड स्केम गेम
कभी कोल स्केम गेम
कभी सेंड स्केम गेम
कभी लिकर स्केम गेमअब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।
गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और… https://t.co/MkQ9ZOHoqY
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 11, 2023
दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश (CANDY CRUSH) भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं।
कभी लैंड स्केम गेम
कभी कोल स्केम गेम
कभी सेंड स्केम गेम
कभी लिकर स्केम गेम
अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर। वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है। इसके बाद फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि How cute dr sahab!
Kaise kar lete hein aap ye sab?
Koi tonic wagarah lete hein kya?
“With Family and Extended Family” 15 saal tak “Kamishankhori ka Commonwealth” khelne wale ab aisi baatein karenge?
Don’t worry! I am crushing only candies, but public is going to crush Kamishankhors again..
यह भी पढ़ें :- जनता का प्यार, आशीर्वाद और सहयोग ही कांग्रेस की सबसे बड़ी पूँजी है : विकास उपाध्याय
इसपर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में का एक वीडियो शेयर किया (जिसमें केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान की गई धांधली का दिखाई गई है) इस विडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि
Commonwealth is not so common Dau Ji,
चलो भ्रष्टाचार के पुराने पाप याद तो आ रहे हैं, वैसे भी विदाई की बेला में पुराने पापों का स्मरण होने ही लगता है। अब यह वीडियो भी देख लीजियेगा स्मृतियाँ ताजा हो जायेंगी और आप यह समझ पायेंगे कि जनता आपको क्यों घर बैठाकर Candy Crush खेलते देखना चाहती है।