Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़नक्सली संगठन के कमांडर, डिप्टी कमांडर, अध्यक्ष, सदस्य सहित 16 का आत्मसमर्पण...

नक्सली संगठन के कमांडर, डिप्टी कमांडर, अध्यक्ष, सदस्य सहित 16 का आत्मसमर्पण…

अजय श्रीवास्तव /बीजापुर। पिछले एक माह से मुंह की खा रहे नक्सलीयों ने अपनी टाप लीडरों सहित तीन दर्जन से अधिक टीम सदस्यों के मारे जाने के भय से अब नक्सली फिर से मुख्य धारा की ओर अपना रुख कर चुके हैं। इसी कड़ी में बीजापुर जिले के 16 खतरनाक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, STF एवं कोबरा 202, 210 केरिपु 222वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे।

संयुक्त प्रयासो से छ.ग. शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर निम्नलिखित माओवादियों ने आज 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, 222वी बटालियन के कमांडेन्ट आफिसर,के.रि.पु. के विनोद मोहरिल, कोबरा बटालियन 202 के अमित कुमार, कमांडेंट कोबरा बटालियन 210 के अशोक कुमार, कमांडेंट आफिसरों एवं जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक , के समक्ष माओवादी विचारधारा, प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।

जिन नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया है उनके नाम की लिस्ट इस प्रकार है —
1. पीएलजीए 01 बटालियन सदस्य — अरूण कड़ती निवासी पोलमपल्ली स्कूलपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर।
( इस पर 08 लाख रुपए ईनाम राशि घोषित था)
2. माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर —
एसीएम रमेश ऊर्फ मुन्ना हेमला निवासी फुलादी स्कूलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर।
(इस पर कुल 42 वांरट लंबित)
( इस पर 05 लाख का इनाम घोषित था)
3. डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम कमाण्डर — सुदरू पूनेम निवासी डुमरीपालनार पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ।
(इस पर 01 लाख का इनाम घोषित था।)
4. डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष –, पायकी कारम साकिन डुमरीपालनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
(इस पर 01 लाख का इनाम घोषित था।)
5. मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत एलजीएस सदस्य — प्रमोद ताती ऊर्फ छोटू निवासी पालनार तुंगलवाया थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
( इस पर 01 लाख का इनाम घोषित था )
6. पालनार आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर — पाकलू हेमला ऊर्फ परवेज निवासी पालनार तुंगलवायापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
7. पालनार आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य — लक्ष्मण उरसा निवासी पालनार पटेलपारा थाना गंगालूर।
8. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य — आयतू पूनेम ऊर्फ वरगेस निवासी पालनार मंजारीपारा थाना गंगालूर।
9. पालनार आरपीसी टीम का मेडीकल सदस्य — बुधराम पोटाम निवासी पालनार पटेलपारा थाना गंगालूर।
10. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य — बुधु ताती ऊर्फ गढडा निवासी पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
11. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य — लक्खू ताती निवासी पालनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
12. जनताना सरकार सदस्य/ विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष — पोदिया कारम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
13. मददेड़ एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य — रमेश पुनेम निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
14. पालनार आरपीसी अध्यक्ष– सुखराम हेमला ऊर्फ रामलू निवासी पालनार तुंगलवायापारा थाना गंगालूर जिला बीजाापुर।
15. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य — सुक्कू लेकाम ऊर्फ मांझी निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
16. जनताना सरकार सदस्य /सांस्कृति शाखा अध्यक्ष — सुक्कू ताती निवासी पालनार तुंगलवाया पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर।

यह भी पढ़ें :- 2 मई को भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन… सीए,डॉक्टर,अर्थशास्त्री,व्यापारी सहित 15 से ज्यादा फील्ड के प्रोफेशनल्स होंगे शामिल

सभी नक्सलियों ने संगठन छोड़ने का कारण बताया कि वे नक्सली संगठन के द्वारा उनकी कार्यो की उपेक्षा करने एवं उनके साथ किए जा रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार से परेशान होकर एवं प्रदेश सरकार की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए सभी 16 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?