(अजय श्रीवास्तव) रायपुर। राजधानी की पुलिस लगातार गांजा और शराब के तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है । प्रदेश सरकार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़े कानून नियम बनाए गए हैं उसके बाद भी मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लगे आरोपियों ने काम करना बंद नहीं किया है , वहीं पुलिस लगातार कार्यवाही करती आ रही है ।
ऐसे ही एक मामला फिर रायपुर में सामने आया है जहां पुराने आरोपी को दुर्गानगर आर.डी.ए. बिल्डिंग पास अवैध रूप से गांजा बेचते हुए राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक आरोपी को गांजे सहित दबोच लिया।
आरोपी के पास से 51 हजार रुपए मूल्य का 05 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त कर लिया है। साथ ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। आरोपी किशन झारिया थाना न्यू राजेन्द्र नगर का निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में भी कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी —
किशन झारिया न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।