रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को रायपुर शहर को 1003.88 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को तात्यापारा के नवीन मार्केट में भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 134.66 करोड़ रूपए की लागत से जी.ई. रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा साथ ही शहर के लोगों को हैवी ट्रेफिक से भी निजात मिलेगी। साथ ही 473.13 करोड़ रूपए की लागत से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर शहर के रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। रायपुर शहर में 197.36 करोड़ रूपए की लागत से महादेवघाट एवं चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। रायपुर शहर के एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना व्ही.आई.पी. मार्ग पर ऐलिवेटेड कॉरिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में 156.27 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। रायपुर शहर के रिंग रोड क्र.1 पर 42.42 करोड़ रूपए की लागत से उद्योग भवन महावीर नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।