Thursday, March 20, 2025
HomeBlogविजयादशमी पर सदियों पुरानी परंपरा रायपुर पुलिस ग्राउंड में निभाई गई

विजयादशमी पर सदियों पुरानी परंपरा रायपुर पुलिस ग्राउंड में निभाई गई

अजय श्रीवास्तव / रायपुर/ विजयादशमी के दिन रक्षित केंद्र रायपुर में शस्त्र पूजा की गई| रायपुर पुलिस अधीक्षक ने विजयदशमी पर्व (दशहरा) के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्रों एवं वाहनों पूजा अर्चना बड़े विधि-विधान से की गई। इस दौरान रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे| सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहनों की भी की पूजा अर्चना गई । पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी को विजयदशमी की बधाई दी।

 विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। वषों से यह मान्यता है कि,आज के दिन सभी अस्त्रों शस्त्रों पूजा अर्चना की जाती है। इसी मान्यता की परंपराओं को मानते हुए सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए आज रायपुर के पुलिस लाइन में पुलिस ने अपने अस्त्रों शस्त्रों की विधि-विधान अनुसार पूजा की गई ।

आज सुबह रायपुर पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में सभी आग्नेय शस्त्रों एवं सभी वाहनों की पूजा की गई। पूजा हवन के बाद बलि के रूप में रखिये के फल की बलि रायपुर पुलिस अधीक्षक ने दी। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार पुलिस के अधिकारियों के साथ महिला पुलिस अधिकारियों ने एक साथ रायफलों से हवाई फायरिंग भी की। शस्त्रों की पूजा अर्चना के साथ सभी पुलिस के अधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों की पूजा अर्चना भी की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?