(अजय श्रीवास्तव) रायपुर। त्रेता युग में जन्मे भगवान श्री रामचंद्र जी के ब्रह्मांड में सबसे बड़े भक्त ओर अपने आप को प्रभु राम का सेवक बताने वाले श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव कल पूरे देश के अनेकों स्थानों में मनाया जायेगा। इसके लिए दो दिन पहले से ही सभी मंदिरों की बड़े ही सुन्दर तरीके से साज सज्जा की जा रही है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के भी सभी हनुमान जी के मंदिरों को भी सुन्दर तरीके से सजाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के देश के सबसे ऊंचे मंदिरों में से एक रेल्वे स्टेशन रायपुर के सर्वधर्म मंदिर में विराजमान दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज को मनाया जाएगा। हनुमान जी कके अभिषेक के बाद श्रंगार के बाद दोपहर महा आरती के साथ ही लगभग 10 हजार भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
वहीं महेश समाज के द्वारा राजस्थान में विराजमान भगवान बालाजी महाराज की सुबह 09 बजे श्री पूनरासर बालाजी मंदिर पंडरी से मोटर साइकिल सवारों की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मोवा में जाकर आयोजन स्थल पर समाप्त होगी। इसी स्थान पर शाम पांच बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होंगा, पाठ के उसके बाद कलकत्ता से आये भजन गायक जयशंकर चौधरी का प्रोग्राम होगा। रात 09 बजे से भगवान हनुमान जी महाराज की भोग प्रसादी का भक्तों को वितरण होगा।