अजय श्रीवास्तव /रायपुर। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पिता अपने दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दो मासूम समेत पिता की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। घटना से इलाके के लोग में भारी रोष है। वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं। ये घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार, गोबरा नवापारा के तर्री रोड पर स्थित बगदेही स्कूल के पास आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही एक बाइक को ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक और उसके दोनों बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हाईवा चालक ने भाग कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। हादसे में जान गवाने वाले पिता का नाम शिवनाथ यादव उम्र 30, रिया यादव उम्र 7 वर्ष कक्षा 2 में पढ़ती थी और छोटी बेटी हीना यादव उम्र 1 वर्ष है।
घटना स्थल पर लोगों की बड़ी भीड़ इकट्ठी है और प्रशासन से मृतकों के मुआवजे और ट्रक ड्राइवर पर उचित कार्यवाही की मांग कर रही हैं। रायपुर जिले के गोबरा नवापारा से तर्री रोड ( जिला धमतरी जाने वाले मार्ग ) पर स्थित बगदेहीपारा स्कूल के सामने हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही नवापारा राजिम पुलिस मौके पर पहुंची।