Friday, June 13, 2025
Homeअपराधराजधानी में दो सट्टा संचालक बड़ी राशि सहित पुलिस हिरासत में

राजधानी में दो सट्टा संचालक बड़ी राशि सहित पुलिस हिरासत में

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अवैध सट्टे के कारोबार चलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही करती रहती है और इस कारोबार से जुड़े हुए आरोपियो को जेल भी भेजा गया है। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर ही रहता है केवल उस सट्टे के संचालक करने वाले के कर्मचारी ही पुलिस की पकड़ में आते हैं। लेकिन सरकार बदलने के बाद कुछ पुराने सट्टेबाजी करने वाले अपना कारोबार समेट कर भूमिगत हो गए हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं , लेकिन पुलिस इन पर भी निगाहे रखे हुए थी जिसके फलस्वरूप आज फिर अवैध सट्टे के कारोबार से जुड़े दो आरोपी पुलिस की हिरासत में आ ही गये।

पुलिस को जानकारी मिली झाबक पेट्रोल पंप के पीछे कुछ दिनों से एक आरोपी सट्टा संचालित कर रहा है , जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी राशि सहित एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरी कार्यवाही में बजरंग नगर के शीतला माता मंदिर के पास एक अन्य आरोपी को सट्टे की रकम के साथ हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियो से पुलिस ने 35 हजार 500 सौ रुपए बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें :- राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

इस बार रायपुर की गुढ़ियारी थाना पुलिस को दूसरे थाना क्षेत्र के रहने वाले सट्टेबाज उनके क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टे कारोबार में लगे हुए थे। थाना गुढ़ियारी में दोनों सटोरियों के उपर छ. ग. जुआ प्रतिषेध की धारा 06 अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments