Tuesday, March 18, 2025
HomeखेलVirat Kohli ने सचिन तेंदुकर का तोड़ा रिकार्ड

Virat Kohli ने सचिन तेंदुकर का तोड़ा रिकार्ड

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गत दिवस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना अर्धशतक पूरा करते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकार्ड तोड़ दिया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी के साथ ही सबसे अधिक 46 अर्धशतक लगा दिये। वहीं सचिन के नाम 45 अर्धशतक का रिकार्ड था। विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक अर्धशतक लगाये हैं।

Virat Kohli ने सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का बनाया रिकार्ड

वहीं सचिन दूसरे ओर रोहित शर्मा 38 अर्धशतकों के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं। जैक्स कैलिस 37 अर्धशतक के साथ ही चौथे और रिकी पोंटिंग 37 अर्धशतक के साथ पांचवे नंबर पर हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 38 बार 50 से अधिक रन बनाये हैं। रोहित अब एकदिवसीय विश्व कप में 1000 रन तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गये हैं।

यह भी पढ़ें :- सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, बोले – AAP को खत्म करने की साजिश…

इसके अलावा उनके नाम सबसे अधिक छक्के का भी रिकार्ड है। रोहित ने विश्व कप में 7 शतक लगाये हैं जो कि रिकॉर्ड हैं। इस प्रकार उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 45 पारियों में 6 शतक लगाने के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?