रायपुर। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का आरोप लगाते हुए सोशल मिडिया पर पोस्ट किया था जो सिर्फ एक अफ़वाह निकला और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने स्पष्ट किया है कि ‘गंगाजल’ को जीएसटी से छूट दी गई है।
माँ गंगा को अपमानित करना बंद करिए : रमन सिंह
जिसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस को करार जवाब दिया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दाऊ भूपेश बघेल आपको और कांग्रेस को सनातन से इतनी नफ़रत क्यों है?
दाऊ @bhupeshbaghel आपको और @INCIndia को सनातन से इतनी नफ़रत क्यों है?
पहले गंगाजल की झूठी कसम खाकर सरकार बनाई और अब गंगाजल पर जीएसटी का भ्रम फैलाकर झूठ की राजनीति कर रहे हैं।
राजनीति तो अपनी जगह है पर इतना तो लिहाज़ करो कि अंतिम समय में सबको माँ गंगा की शरण में जाना है। माँ… https://t.co/hVCjPI1xit pic.twitter.com/SseYLLOFPp
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 13, 2023
पहले गंगाजल की झूठी कसम खाकर सरकार बनाई और अब गंगाजल पर जीएसटी का भ्रम फैलाकर झूठ की राजनीति कर रहे हैं। राजनीति तो अपनी जगह है पर इतना तो लिहाज़ करो कि अंतिम समय में सबको माँ गंगा की शरण में जाना है। माँ गंगा को अपमानित करना बंद करिए वरना आपके काले कारनामों के पाप गंगाजल से भी नही धुलेंगे।
यह भी पढ़ें :- सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, बोले – AAP को खत्म करने की साजिश…