रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद आज रायपुर पहुंचे हैं। आज भाजपा एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घोटाले की सरकार बताते हुए जमकर निशाना साधा। मिली जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद तीन विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। धरसींवा, आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कोयला घोटाला, पीएसएसी घोटाल के बाद सरकार ने गोबर को भी नहीं छोड़ा। गोबर पर भी तस्करी कर रहे। वहीं कैंडी क्रश को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, भूपेश बघेल आपको गेमिंग एप से प्यार क्यों है। यह सवाल मैं जरूर उठाऊंगा।
CGPSC घोटाला को लेकर
छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला हुआ है। चेयरमैन साहब के बेटे का भी नियुक्ति हुई है। हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। राहुल गांधी जी को हमने कहा, आप ठीक से होमवर्क नहीं करते। नीतीश जी ने उन्हें जाति जनगणना की पोटली पकड़ा दी है। जाति जनगणना होगी तो वो कांग्रेस के अंदर लागू होगी की नहीं होगी कि वही चलेगा। उन्हाेंने कहा, भाजपा में पिछड़े दलित, पिछड़ा कार्ड सभी वर्ग का ध्यान रखा है। राष्ट्रपति का विरोध कांग्रेस ने किया है। अभी तक जो टिकट वितरण हुआ है उसमें 31 ओबीसी के लोगों को टिकट दिया है। 14 महिलाओं को टिकट दिया है। 11 मंत्री ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम खुद ओबीसी समाज से आते हैं।
देश में सबसे अधिक ओबीसी, एससी, एसटी के सांसद भाजपा के हैं।
श्री @rsprasad जी
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/JXeIV4acWP— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
महादेव एप को लेकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, महादेव एप से जुड़े भिलाई के एक जवान ने अपनी शादी में 200 करोड़ खर्च की। दुबई में सिनेमा के स्टार सहित सबको पेमेंट किया है। एक भक्त सीएम के करीबी हैं, जिसमे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। एक बात समझ आई कि भूपेश बघेल को गेमिंग एप से बहुत प्यार है। युवाओं का आपने क्या भविष्य बनाया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें :- आप ने जारी की 11 विधानसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची, जानिए किसको कहा से मिला टिकिट
प्रधान मंत्रीआवास योजना पर
रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस को आवास योजना से क्यों चीड़ है। इनके मंत्री ने चिट्ठी लिखी है। यह योजना गरीब लोगों के लिए है। धान खरीदी को लेकर हम 2184 रुपए हम देते हैं। पीएम ने घोषणा भी की है हम और खरीदेंगे। राम को लेकर राजनीति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, भूपेश जी आपके पिता ने राम के प्रति कितना काम किया गया है। यह जग जाहिर है, जब अखिलेश यादव की पार्टी के लोग बोलते हैं तो क्यों खामोश थे। खरगे साहब के पुत्र जब सनातन के खिलाफ बोलते हैं तो आप क्यों खामोश थे।
सनातन का अपमान करना
कौन सा राजधर्म है, जवाब दें कांग्रेस पार्टीश्री @rsprasad जी
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद pic.twitter.com/tF5U1RaW84— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
कोयला घोटाले को लेकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा, कोयला घोटाले में दो-दो कलेक्टर जेल में हैं। अधिकारी जेल में हैं। छत्तीसगढ़ कोयले की खान है। छतीसगढ़ में भ्रष्टाचार बहुत पारदर्शी है। किसी को बेल नहीं हुआ है। ये बहुत बड़ी बात है। चाहे कोयला घोटाला या शराब घोटाला ? भाजपा कोई घोटाला छोड़ने वाली नहीं है। भाजपा की सरकार बनने वाली है, कितना भी प्रचार प्रसार कर लें।