रायपुर । देश के जाने-माने पत्रकार और ‘मलयाला मनोरमा’ के पूर्व रेजिडेंट एडिटर सच्चिदानंद मूर्ति का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे।
वरिष्ठ पत्रकार और ‘द वीक’ दिल्ली के पूर्व संपादक के सच्चिदानंद मूर्ति जी के देहावसान की दुखद सूचना मिली।
वे एडिटर्स गिल्ड आफ़ इंडिया के महासचिव और दो बार भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे।
उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। विनम्र श्रद्धांजलि।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 13, 2023
वरिष्ठ पत्रकार के सच्चिदानंद मूर्ति का निधन हो गया हैं। सीएम भूपेश बघेल ने एक्स (ट्वीट) कर शोक जताया और लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार और ‘द वीक’ दिल्ली के पूर्व संपादक के सच्चिदानंद मूर्ति जी के देहावसान की दुखद सूचना मिली। वे एडिटर्स गिल्ड आफ़ इंडिया के महासचिव और दो बार भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। विनम्र श्रद्धांजलि।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस को पीएम आवास योजना से क्यों चीड़ है : रविशंकर प्रसाद
बता दें कि वर्ष 1982 में स्थापित और ‘द मलयाला मनोरमा कंपनी लिमिटेड‘ (The Malayala Manorama Co. Ltd) द्वारा प्रकाशित यह मैगजीन कोच्चि से प्रकाशित होती है और वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोट्टायम में इसकी प्रिंटिंग होती है।