Monday, June 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़वायरल वीडियो मामले में AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने की जांच...

वायरल वीडियो मामले में AAP प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने की जांच की मांग

विधायक रामकुमार यादव के कथित वायरल वीडियो पर 'आप' का बयान नोटों के साथ विधायक का वीडियो सामने आना लोकतंत्र के लिए खतरा- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप विधानसभा चुनाव को धन से प्रभावित करने की हो सकती है साजिश- कोमल हुपेंडी वायरल वीडियो की जांच कराए सरकार और चुनाव आयोग- कोमल हुपेंडी पार्टी स्तर पर मामले की जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई- कोमल हुपेंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नोटों के बंडल के साथ दिख रहे हैं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बयान जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के बावजूद ऐसे वीडियो सामने आना सीधे तौर पर लोकतंत्र के खिलाफ है। मामले में चुनाव आयोग और सरकार को जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि यह बेहद ही संवेदनशील मामला है। चुनाव आयोग व सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। यह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को धन से प्रभावित करने की सीधे तौर पर साजिश है। चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव खुद को गरीब बताते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर में रहते हैं। वे दावा करते हैं उनके दादा और पिता मवेशी चराते थे। लेकिन नोटों के बंडल के साथ उन्हें देखकर क्या कहा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- संसद के विशेष संत्र को PM Modi ने बताया ऐतिहासिक, कहा- सत्र छोटा लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा

वहीं, कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि खुद को भ्रष्टाचार मुक्त बताने वाली कांग्रेस को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। वायरल वीडियो की अच्छे से जांच कराकर दोषियों पर न्यायसंगत कार्रवाई कर पार्टी का रूख साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सिर पर है। इस दौरान एक विधायक का नोटों के बंडल के साथ वीडियो सामने आना लोकतंत्र के लिए खतरा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments