Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 37 स्टार प्रचारकों...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 37 स्टार प्रचारकों की सूची, देखें लिस्ट

रायपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी का नाम शामिल है।

सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान करेंगे प्रचार – AAP

पहले चरण के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। भानुप्रतापपुर से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने रायपुर में नामांकन दाखिल किया। कोमल हुपेंडी पिछली बार यानी 2018 के विधानसभा चुनाव भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे. कवर्धा से राजा खड्गराज सिंह, पंडरिया से चमेली कुर्रे, अंतागढ़ ने संतराम सलाम, केशकाल से जुगल किशोर बौद्ध, नारायणपुर से नरेंद्र नाग, बस्तर से जगमोहन बघेल, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी, चित्रकोट से बोमाडा राम मंडावी, दंतेवाड़ा से बल्लूराम भवानी। पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार फिलहाल इन सभी उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारक प्रचार करेंगे।

देखें लिस्ट –

सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान करेंगे प्रचार – AAP
सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान करेंगे प्रचार – AAP
सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान करेंगे प्रचार – AAP
सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान करेंगे प्रचार – AAP

यह भी पढ़ें :- नगरनार प्लांट ही नहीं बस्तर से एक मुट्ठी मिट्टी भी ले जाने की ताकत बीजेपी में नहीं : सीएम भूपेश बघेल

AAP पार्टी के अनुसार अब तक पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करते आए हैं, अब पार्टी के हमारे सभी वरिष्ट नेता, सांसद, विधायक और मंत्री पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। हमारे नेता दिल्ली-पंजाब से आ कर वहां हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के साथ साझा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?